झांसी: सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में वकीलों के बीच मारपीट, कोर्ट रूम बना जंग का अखाड़ा

झांसी। झांसी की सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट रूम ही जंग का मैदान बन गया। दो वकीलों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते लाठी-डंडों और कुर्सियों की मारपीट में तब्दील हो गई। घटना का वीडियो किसी ने मौके पर बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, झांसी कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता नितिन शर्मा एक आरोपी की धारा 151 के तहत जमानत कराने सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट पहुंचे थे। वहां मौजूद एक सीनियर अधिवक्ता के जूनियर, जो स्वयं अधिवक्ता नहीं हैं, ने उन्हें जमानत कराने से रोक दिया। जब नितिन शर्मा ने इसका कारण पूछा तो सामने वाले व्यक्ति ने खुद को “धारा 151 की जमानत का स्पेशलिस्ट” बताते हुए उन्हें ऐसा करने से मना किया।

बात बढ़ते-बढ़ते विवाद में बदल गई और देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई। नितिन शर्मा का आरोप है कि सीनियर अधिवक्ता के जूनियरों ने उन्हें कोर्ट रूम के अंदर ही बुरी तरह पीटा। जब एक अन्य अधिवक्ता ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसे भी लाठी से मारा गया। इस घटना से कोर्ट रूम में मौजूद अन्य लोगों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

उक्त मामले में सीओ नगर स्नेहा तिवारी ने बताया, “कोर्ट में हुई मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। एक पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर अग्रिम अधिक कार्यवाही प्रचलित है, शांति व्यवस्था कायम है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर