झांसी : फेसबुक से हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर युवती से रेप, 7 साल तक रिश्ते में रहने के बाद शादी से इनकार

झांसी। जिले में, नोएडा की रहने वाली एक युवती के साथ धोखा और शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। फेसबुक पर झांसी के एक युवक से हुई दोस्ती पहले प्यार में बदली और फिर सात साल तक साथ जीने-मरने की कसमें खाकर युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन अब युवक शादी से साफ इनकार कर रहा है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक न केवल शादी से इनकार कर रहा है, बल्कि उसे धमकी भी दे रहा है कि अगर उसने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसकी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

सात साल तक विश्वास में रखकर शोषण झेल चुकी पीड़िता अब न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। आखिरकार सोमवार को वह झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई।

पीड़िता ने कहा, “मैंने उस पर पूरा भरोसा किया। वह बार-बार कहता था कि वह मुझसे शादी करेगा, इसी भरोसे पर मैं सात साल तक उसके साथ रही। लेकिन अब वह शादी से मुकर गया है और मुझे बदनाम करने की धमकी दे रहा है। मैं प्रशासन से मांग करती हूं कि मुझे न्याय दिलाया जाए।”

फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि सोशल मीडिया पर बनते रिश्ते कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं, जब उनमें छल और धोखे की बुनियाद हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories