झांसी : झूठे आरोप से तंग महिला ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम, मरने से पहले छोड़ा सुसाइड नोट

झांसी : गरौठा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरारू में एक महिला ने गंदे औऱ झूठे आरोपों से तंग आकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 35 वर्षीय जयंती पत्नी राजेंद्र कोरी ने सोमवार को आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा ले गए, जहां से उसे गंभीर हालत में गुरसराय रेफर किया गया। गुरसराय में हालत और बिगड़ने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन एम्बुलेंस में ले जाते समय ही महिला ने दम तोड़ दिया।

मृतका ने मरने से पहले अपने हाथ से एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें गांव के ही राम प्यारी और उसके पति झुन्नू पर झूठे और गंदे आरोप लगाने का आरोप लगाया गया है। जयंती ने पत्र में कहा कि उसके बच्चों को अनाथ करने की जिम्मेदार यही दो लोग हैं। साथ ही अपने ससुराल पक्ष को निर्दोष बताया।

सूचना मिलने पर गरौठा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

मृतका के पति राजेंद्र फरीदाबाद में मजदूरी करते हैं। उनके एक बेटा और दो बेटियां हैं, जिनकी अभी शादी नहीं हुई है। महिला की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।

ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/

कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन