झांसी : कोटखेरा में डर और अफवाह, पुलिस ने खोदी जगह तो मिली कुत्ते की लाश

झांसी . जनपद झांसी के रक्सा थाना अंतर्गत कोठखेरा गांव से दोपहर 12 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि किसी मानव शरीर कोई दफन कर गया है वहां से बदबू आ रही है एवं आसपास नमक भी पड़ा है। सूचना पाकर तुरंत रक्सा थानाध्यक्ष मय स्टाफ के मौके पर पहुंच गए एवं फोरेंसिक जांच के लिए टीम बुला ली। फोरेंसिक विभाग की टीम ने जगह सील करते हुए खुदाई शुरू करदी, खुदाई के दौरान देखा गया कि रात में कोई कुत्ते का शब मौके पर दफन कर गया था जिसकी बदबू से ग्रामीण यह समझे कि किसी इंसान को कोई दफन कर गया। मौके पर थाना रक्सा की टीम के साथ फोरेंसिक जांच की टीम मीडियाकर्मी एवं सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण इक्कठे हो गए। जांच उपरांत पाया गया कि मौके पर किसी इंसान का नही बल्कि कुत्ते का शब दफन है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें