झांसी : पिता-पुत्री ने दिखाया साहस, ग्रामीणों संग मिलकर पकड़े दो लुटेरे

झांसी : मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को हुई एक घटना ने यह साबित कर दिया कि साहस और एकजुटता से अपराधियों के मंसूबे नाकाम किए जा सकते हैं। टकटौली से पठा जा रहे पिता-पुत्री ने अपने हौसले और सूझबूझ से न केवल दिनदहाड़े लूट की वारदात को विफल कर दिया, बल्कि दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम विजयपुर निवासी हरिकिशन कुशवाहा अपनी बेटी गुलशन कुशवाहा को बाइक से लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाश उनके पीछे लग गए। बदमाशों ने बाइक बगल में लगाकर महिला के गले के आभूषणों पर हाथ साफ करने का प्रयास किया। भयभीत होने के बजाय पिता-पुत्री दोनों बदमाशों से भिड़ गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और घेराबंदी कर ली। इस दौरान दो बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए, जबकि तीसरा साथी बाइक समेत मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए। घटना की सूचना तुरंत मऊरानीपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पहुँचाया और पूछताछ शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मऊरानीपुर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लूट, छिनैती और चोरी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मऊरानीपुर कोतवाल का कहना है कि दो बदमाश पकड़े गए हैं, पुलिस बल मौके पर है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सत्यता के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए

झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल