Jhansi: किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रभक्त किसान संगठन ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Jhansi: किसानों की समस्याओं और भूमि विवादों को लेकर राष्ट्रभक्त किसान संगठन ने बुधवार को मोंठ तहसील में उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।

ज्ञापन में लिखा कि मोंठ में हाइवे किनारे बन रहे मिनी स्टेडियम के कारण किसानों का खेतों तक जाने वाला पुराना रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें खेतों तक पहुंचने का 20 फीट चौड़ा रास्ता नहीं दिया गया तो वे आत्महत्या करने को विवश होंगे।

इसके अलावा ग्राम सेना में गाटा संख्या 475 पर भूमाफियाओं ने सार्वजनिक चकरोड पर अवैध कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया, जिससे किसान खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे।

ग्राम सेना में ही खाद के गड्ढे व सार्वजनिक चकरोड (गाटा संख्या 463, 464 व 466) पर भी अवैध कब्जे की शिकायत की गई। कब्जेदारों के नाम जगदीश, संतसिंह व पारस सिंह बताए गए हैं।

वहीं ग्राम अहरौली में प्रधान पर सरकारी सेक्टर गाटा संख्या 230 को तोड़कर किसान हाकिम सिंह की जमीन (गाटा संख्या 231) पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया गया। किसान की भूमि बिना बोयी पड़ी है।

ग्राम नांदखास में रास्ता अवरुद्ध होने और गंदगी के कारण बीमारी फैलने का खतरा बताया गया। किसानों ने संदीप के मकान से हरप्रसाद के मकान तक पक्की सड़क बनवाने की मांग की।

इसके अलावा कस्बा मोंठ में किसान दीनदयाल दास के मकान में वर्ष 2023 में लगी आग से नुकसान के बावजूद अब तक मुआवजा न मिलने की शिकायत भी ज्ञापन में दर्ज की गई।

साथ ही ग्राम सेना में गाटा संख्या 25 की 10 बीघा भूमि में आग लगने से फसल जलकर राख होने की घटना का मुआवजा शीघ्र देने की मांग की गई।

किसानों ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिन के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो राष्ट्रभक्त किसान संगठन धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालों में रामखर, दीनदयाल, कमल सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता नाना पटोले बोले- ‘ये तो बच्चों का वीडियो गेम था’, भाजपा ने भी सुनाया
https://bhaskardigital.com/congress-leader-nana-patole-operation-sindoor-video-game/

पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब! असीम मुनीर को विक्ट्री डे परेड का नहीं मिला न्योता
https://bhaskardigital.com/another-lie-of-pakistan-exposed-asim-munir-did-not-get-invitation-for-victory-day-parade/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें