झांसी में खेत सींच कर लौट रहें किसान को वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत

झांसी। जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में हाईवे पर परगहना बम्बा के पास सड़क हादसे में अमरा निवासी किसान मंशाराम दोहरे (58) की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार तड़के लगभग तीन बजे उस समय हुई, जब वह अपने खेत से लौट रहा था।

बताया गया है, मंशाराम दोहरे पुत्र पंचू दोहरे, अपने खेत में सिंचाई करने गया था। खेत से वापस लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क किनारे उनका शव पड़ा देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के दोनों पुत्र सत्यप्रकाश (30) और रघुवीर (26) घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मोंठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई