झांसी में किसान नेता हरनाम सिंह ने सरकारी अधिकारियों को बताया ‘पहलवान’, ईमानदारी से नहीं कर रहे काम

झांसी। किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम वर्मा ने अपने बुंदेलखंड दौरे के तहत शनिवार को झांसी में किसानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों पर चर्चा की और सरकारी अधिकारियों पर किसानों के हक में सही तरीके से काम न करने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकारी अधिकारियों को सरकार के ‘पहलवान’ करार देते हुए कहा कि वे ईमानदारी से काम नहीं कर रहे हैं।

किसानों के मुद्दों पर सरकार से की मांग

मोंठ में आयोजित एक सभा में हरिनाम वर्मा ने किसानों की समस्याओं पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अन्ना पशुओं की समस्या से किसान भारी नुकसान झेल रहे हैं, लेकिन सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है। साथ ही, उन्होंने गेहूं खरीद में सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य को कम बताते हुए इसे किसानों के साथ अन्याय करार दिया।

अवैध खनन पर कड़ा रुख

वर्मा ने बुंदेलखंड में बढ़ते अवैध खनन पर चिंता जताई और कहा कि बड़ी मशीनों से हो रहे खनन से भूजल स्तर में गिरावट की आशंका है। उन्होंने सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

किसानों से संघर्ष के लिए अपील

उन्होंने किसानों से जागरूक रहने और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की अपील की। वर्मा ने कहा कि उनका यह दौरा बुंदेलखंड की समस्याओं को नजदीक से समझने के लिए है, ताकि किसानों की आवाज को मजबूती से उठाया जा सके।

किसान नेताओं की मौजूदगी

इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह, बुंदेलखंड प्रभारी बलराम तिवारी, जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह मुखिया, किसान नेता दिनेश जयसारी, कृष्णकांत लोहिया, कप्तान दांगी, प्रधान भूपेंद्र यादव और राजवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई