
Jhansi : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरगुवां में रविवार शाम करीब 5 बजे 60 वर्षीय किसान रामकुमार पुत्र नाथूराम खेत में धान की फसल की निराई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा और वह खेत में गिरकर बेहोश हो गया। आसपास काम कर रहे अन्य किसानों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेकर मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी और मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। एसडीएम ने परिजनों को उचित सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि मृतक किसान रामकुमार के पास करीब 30 बीघा खेती की जमीन थी। वे अपने दो पुत्र कृष्णकांत और पुरुषोत्तम के साथ मिलकर खेतों में मेहनत करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनकी एक बेटी कल्पना की शादी भी हो चुकी थी। किसान की अकस्मात मृत्यु से पूरे परिवार में शोक की लहर फैल गई है। खेत में अचानक हुए हादसे ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया।