
Jhansi : जनपद झांसी के मोंठ तहसील क्षेत्र में रविवार सुबह खेत पर सिंचाई करते वक्त 38 वर्षीय किसान की मौत हो गई। उसी खेत में दो वर्ष पूर्व उसके पिता ने ही दम तोड़ा था। पांच बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया।
जानकारी के अनुसार, समथर थाना क्षेत्र के पिरौना गांव निवासी माखन पाल (38) पुत्र मनसुख, अपने खेत में सिंचाई कर रहा था। रविवार तड़के सुबह वह खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला। सुबह करीब 10 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन खेत पर पहुंचे। वहां देखा तो उनके होश उड़ गए, माखन खेत में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।
परिजनों ने उसे निजी वाहन से सीएचसी मोंठ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को भेज दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।
घटना की सूचना पाकर एसडीएम अवनीश तिवारी सीएचसी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को धैर्य बंधाया और घटना संबंधी जानकारी लेकर सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
परिजन रविन्द्र पाल ने बताया कि भैया, सर्दी और कोहरे में खेत में सिंचाई करने गए थे, वहां जाकर देखा तो वे बेहोश पड़े थे। उसी खेत में दो वर्ष पूर्व पिता की भी मौत हो गई थी। ये दूसरी घटना हुई है।
मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि व्रत में कृषि कार्य करते वक्त किस की मौत हुई है। शाहू को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कर्म का क्षमता चल पाएगा। जांचोपरांत उचित सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।











