
- दो साल से चल रहा था फरार, यश बैंक में जमा किया था पैसा
Jhansi : नवाबाद थाने की पुलिस ने जाली नोट के मामले में बीस हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। यह अभियुक्त दो साल से फरार चल रहा था। पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव मय स्टॉफ के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश में लगे थे। सूचना मिली कि जाली नोट के मामले में फरार चल रहा अभियुक्त किसान बाजार के पास स्थित तिगैला के पास खड़ा है। वह भागने की फिराक में है। इस सूचना पर गई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। थाना लाकर उससे गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जाली नोट जमा करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस के मुताबिक अयोध्या के थाना गोसाईगंज के ग्राम बैनवा व हाल नवाबाद थाना क्षेत्र के एच एन कालेज के पास परिहार कालोनी शिवाजी नगर में रहने वाले राजनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस अभियुक्त पर बीस हजार का इनाम था। पुलिस के मुताबिक राजनाथ यादव वर्ष 2024 में नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित यश बैंक गया था। इस बैंक में राजनाथ यादव ने नोट जमा किए थे। बाद में जब नोटों को मशीन से बाहर निकाला गया तो सभी नोट जाली पाए गए थे। इस मामले में राजनाथ यादव की तलाश की थी मगर पता नहीं चला था। इसके बाद पुलिस ने राजनाथ यादव के खिलाफ दफा 489 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। पकड़े गए अभियुक्त को अदालत में पेश किया। यहां से उसे जेल भेजा गया।
इस टीम को मिली है सफलता
नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, जेल चौकी प्रभारी मोहित कुमार, उपनिरीक्षक अनुज यादव, मुख्य आरक्षी नंद कुमार और आरक्षक नरेंद्र सिंह शामिल रहे है।










