
झांसी : शहर के बिजौली क्षेत्र में अनाथ बच्चों के नाम पर जबरन वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 5 से 6 महिलाएं राहगीरों को रोककर उनसे जबरन पैसे मांग रही हैं।
घटना शनिवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक युवक ने उनका कृत्य अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करना शुरू किया, तो उनमें से एक महिला आगबबूला हो गई और कैमरे की ओर इशारा करते हुए कहने लगी – “बना ले वीडियो।” इस दौरान महिलाएं खुद को अनाथ बच्चों के लिए चंदा इकट्ठा करने वाला बताकर राहगीरों पर दबाव बनाती नजर आ रही हैं।
राहगीरों में आक्रोश
स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि ये महिलाएं आए दिन इसी तरह लोगों को रोककर जबरन पैसे ऐंठती रहती हैं। कई बार लोग मजबूरी में रुपये दे देते हैं, क्योंकि वे किसी झगड़े में पड़ना नहीं चाहते। लेकिन इस तरह की वसूली से लोग बेहद परेशान हैं।
पुलिस से कार्रवाई की मांग
क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह सीधा-सीधा राहगीरों की जेब पर डाका डालने जैसा है। वे पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे गिरोहों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
प्रशासन की चुनौती
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था और आमजन की सुविधा को देखते हुए यह मामला प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। अगर इस तरह के वसूली गिरोहों पर समय रहते लगाम नहीं कसी गई, तो आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी डगमगा सकता है।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक