Jhansi : समस्त तहसीलों में धारा-67 में पारित आदेशों को अभियान चलाकर क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी

Jhansi : जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से करते हुए स्वयं सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि यदि फीडबैक के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा निस्तारण से असंतुष्टि व्यक्त की जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह बात उन्होंने टहरौली के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कही।

उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए। गलत आख्या लगाकर निस्तारित की गई शिकायतों पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सर्वप्रथम सरकारी भूमि पर कब्जे से संबंधित धारा-67 के आदेशों की समीक्षा की। आदेशों के क्रियान्वयन में ढिलाई बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने समस्त तहसीलदारों को अभियान चलाकर पारित आदेशों का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शिथिलता स्वीकार्य नहीं है : डीएम
जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। निस्तारित शिकायतों का फीडबैक भी नियमित रूप से लिया जाता है। निस्तारण गुणवत्तापरक न होने की स्थिति में जिले की रैंकिंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह शिथिलता स्वीकार्य नहीं है, अतः समस्त अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें।

गोवंश को ठंड से बचाया जाए
संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर के दृष्टिगत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी स्थायी एवं अस्थायी गौ-आश्रय स्थलों का निरीक्षण अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान गोवंश को ठंड से बचाने हेतु पर्याप्त संसाधनों, भोजन एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गौशालाओं में अलाव जलाने के भी निर्देश दिए।

भूमि पर कब्जा करने वालों पर की जाए कार्रवाई
जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद न सुलझने की स्थिति में धारा-145 के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। सरकारी भूमि पर कब्जे की स्थिति में धारा-24/151 के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। भूमि संबंधी शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु धारा-447 में भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता के बार-बार आने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनावश्यक देरी पर असंतोष जताया।

प्रमुख स्थलों पर जलाया जाए अलाव
जिलाधिकारी ने भीषण ठंड को देखते हुए समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिए कि रैन बसेरों को सुव्यवस्थित रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। भ्रमण के दौरान गरीब, असहाय एवं निर्बल लोगों को कंबल वितरण तथा प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाना भी सुनिश्चित किया जाए।

साहब, पत्थर उखाड़कर फेंक दिए
टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सितौरा निवासी मुन्नालाल ने प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि वह भूमि संख्या 66, रकबा 1.38 डेसीमल, मौजा सितारा का काश्तकार है। उक्त सेक्टर को विपक्षीगण हर वर्ष तोड़ देते हैं। खेत तक आने-जाने का यही एकमात्र रास्ता है, जिसे अवरुद्ध कर दिया गया है। विपक्षीगण ओमप्रकाश, जयप्रकाश, कैलाश नारायण एवं राना पुत्र लक्ष्मीनारायण द्वारा रास्ता दबा लिया गया है, जिससे खेती कार्य हेतु ट्रैक्टर नहीं ले जा पा रहे हैं तथा पत्थर उखाड़कर फेंक दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम/सीओ टहरौली एवं तहसीलदार की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, जॉइंट मजिस्ट्रेट जी. अक्षय दीपक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, एसडीएम टहरौली गौरव आर्या सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें