झांसी : पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल, फिरौती के मामले में वांछित था अभियुक्त

झांसी। जनपद झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुजौंद के पास बुधवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है।

मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम के साथ वह भुजौंद गांव के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। युवक स्कूल के पास खेतों की ओर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो उसने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया।

पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में जा लगी। घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। पूछताछ में उसकी पहचान वीरेंद्र पुत्र स्वर्गीय संतोष राजपूत, निवासी प्रताप का डेरा, चिरगांव के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार वीरेंद्र लंबे समय से चिरगांव थाने में दर्ज एक फिरौती के मामले में वांछित चल रहा था। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें