
झाँसी। रक्सा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रक्सा–पुनावली रोड पर बकरियों को चारा डालने जा रही एक बुजुर्ग महिला डंपर की चपेट में आ गईं। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, रक्सा थाना क्षेत्र के कल्ली टोरिया निवासी 65 वर्षीय कुसमा अहिरवार अपने मकान के सामने सड़क पार कर बाड़े में बकरियों को चारा डालने जा रही थीं। तभी रक्सा की ओर से आ रहा गिट्टी से भरा तेज रफ्तार डंपर अचानक उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसा इतना भयानक था कि महिला डंपर के नीचे जा गिरीं और उनके हाथ–पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तुरंत डंपर को रुकवाया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रक्सा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया। गंभीर रूप से घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, कुसमा अहिरवार की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। इस हादसे के बाद से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार डंपरों की आवाजाही रहती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है।
पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शार्पशूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली में छिपा हुआ था सवा लाख का इनामी रवि