
झांसी। चिरगांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार 17 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बुजुर्ग साइकिल से अपने खेत की ओर जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, करगुवा निवासी छक्कीलाल अहिरवार (पुत्र दिलीप कुमार) साइकिल पर सवार होकर अपने खेत की ओर जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छक्कीलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत 112 नंबर पर दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायल बाइक सवार युवक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे झांसी रेफर कर दिया गया।
वहीं पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।