झांसी : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, पूंछ में हुआ हादसा


झांसी : सोमवार शाम नेशनल हाईवे पर एक तेज़ रफ्तार ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक खाई में पलट गया। प्राथमिक जांच में पाया गया कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। मृतक सब्जी खरीदने बाजार जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।

घटना का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खिल्ली निवासी कृष्ण स्वरूप 54 पुत्र भगवान दास, साइकिल से कस्बा पूंछ के बाजार में सब्जी खरीदने जा रहे थे। जैसे ही वे खिल्ली और सिकंदरा गांव के बीच स्थित नेशनल हाईवे पर पहुंचे, झांसी से कानपुर की ओर जा रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया और कृष्ण स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल को तुरंत मोंठ ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कृष्ण स्वरूप को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

परिवार का एकमात्र सहारा थे

मृतक कृष्ण स्वरूप परिवार के मुखिया और इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। वह तीन बीघा जमीन में खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही पूंछ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/

जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन