Jhansi : फांसी लगाकर बुजुर्ग ने किया सुसाइड, घर के आंगन में फंदे पर झूलता मिला शव

Jhansi : मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरा में रविवार देर रात 58 वर्षीय किसान लाखन लाल कुशवाहा, पुत्र छुटू, ने अपने मकान के आंगन में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सोमवार सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। सूचना मिलते ही मोंठ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, लाखन लाल कुशवाहा रविवार रात अपने घर में अकेला था। उसकी पत्नी, बेटा और बेटी राजस्थान में मजदूरी करने गए थे।गत रात अपने घर के आंगन में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब ग्रामीणों ने उसका शव लटकता देखा, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस की कार्रवाई

मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर,पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा है।

सूचना मिलते ही मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी के निर्देशन में नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने अमरा गांव का दौरा किया। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

लाखन लाल कुशवाहा किसान था, जो अपनी सात बीघा जमीन पर खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण राजस्थान में मजदूरी करने गए हुए थे। घटना की रात लाखन लाल घर में अकेला था, जिसके कारण इस दुखद घटना को कोई रोक नहीं सका।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें