
झाँसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कलां गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। परिवारजन पहले तो इसे आत्महत्या बता रहे थे, लेकिन जब मृतका के मामा पहुंचे तो उन्होंने इसे हत्या करार देते हुए पुलिस को सूचना दी।
कमरे में लटका मिला शव
जानकारी के अनुसार, मृतका खुशी (15 वर्ष) अपने दादा-दादी और छोटे भाई के साथ रहती थी। उसके पिता ने पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद दोनों बच्चे दादा-दादी के पास रह रहे थे। गुरुवार की शाम घर पर कोई नहीं था। छोटा भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था। जब वह लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा खोला गया तो खुशी का शव पंखे से लटका मिला।
परिजन बोले- डिप्रेशन में थी बेटी, किया आत्महत्या
घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजन रो-रोकर बेहाल हो गए। दादा ने बताया कि खुशी पिछले तीन दिनों से बेहद उदास थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बार-बार यह कह रहे थे कि उस पर उसकी मां का “साया” है। इस बात से वह डर और मानसिक तनाव में रहने लगी थी। परिवार को शक है कि यही वजह उसकी आत्महत्या का कारण बनी।
8 साल पहले मां ने भी दी थी जान
इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि ठीक 8 साल पहले खुशी की मां ने भी इसी तरह फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। अब बेटी की मौत ने उस दर्दनाक घटना की यादें ताजा कर दी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह अजीब संयोग है कि मां-बेटी दोनों ने एक ही तरह से अपनी जान गंवाई।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जानकारी मिलते ही रक्सा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : गुजरात में तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, रच रहे थे बड़े हमले की साजिश! जानिए किस संगठन से है नाता?










