
Jhansi : अलग – अलग स्थानों पर महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि जहर खाने से महिला समेत दो की जान चली गई। इसके अलावा तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई।
ललितपुर के जखोरा निवासी हम्मीर सिंह मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। रास्ते में दूसरे वाहन से भिड़ंत हो गई। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके अलावा गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम ढिपकई निवासी गोविन्द दास सड़क हादसे में घायल हो गया। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। वहीं, चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जरियाई निवासी रामस्वरुप की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
वहीं, बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम बनगुंवा निवासी नरेंद्र कुमार ने कतिपय कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। उधर, दतिया कसबे में रहने वाली उमा देवी ने बीमारी के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, ललितपुर के आजादपुरा निवासी कमलेश कुमार, पार्वती देवी व बबीना निवासी सौम्य रंजन की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
दो बाइकों में भिड़ंत, गर्भवती पत्नी सहित तीन लोग घायल
रक्सा थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक के सामने दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक, उसकी गर्भवती पत्नी और मां सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया।
दिगारा निवासी मोहित लिथोरिया अपनी पत्नी रोशनी व मां अंगूरी देवी के साथ मेडिकल कालेज के पास स्थित अपोला अस्पताल आ रहे थे। यहां मोहित को अपनी पत्नी रोशनी का इलाज करवाना था। जैसे ही यह लोग कसबे से निकले तो स्टेट बैंक के सामने विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही मोटर साइकिल से भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों बाइकों पर सवार लोग घायल हो गए। इस हादसे में मोबित, उसकी पत्नी रोशनी व मां भी घायल हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया।
दो बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल
चरखारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बारी संतोष कुमार यादव और ग्राम बरदा निवासी अरविंद कुमार पाल संघ के कार्य से ग्राम बारी आए थे। बरदा के प्रधान प्रतिनिधि नीरज पाल ने बताया कि संतोष कुमार यादव कथित तौर पर नशे में थे और उनके पास शराब के पाउच भी थे। टक्कर में संतोष यादव के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। बारी ग्राम पंचायत के प्रधान कृष्णगोपाल मिश्रा और अंकित मिश्रा ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को महोबा इमरजेंसी में भर्ती कराया। संतोष कुमार यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।











