Jhansi : अवैध कब्जों की शिकायतों पर की जाए प्रभावी कार्रवाई – डीएम
Digital Desk 01
समाधान दिवस में सुनी गई जनता की समस्याएं
Jhansi : जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने आज थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना नवाबाद में जन शिकायतों को सुनते हुए महिलाओं विशेषकर बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने ,क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर मदिरा पान करने वालों एंव सरकारी/निजी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि जनपद में जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाते हुए संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। लोक शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का मानक होना चाहिए। शिकायत जायज होने पर शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने थाना नवाबाद के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विवेचना पंजिका, टॉप टेन अपराधी पंजिका का अवलोकन कर टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं भूमि संबंधित प्रकरणों के नियमानुसार समाधान किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी सिटी प्रीति सिंह, इंस्पेक्टर नवाबाद सहित क्षेत्र के लेखपाल, कानूनगो आदि उपस्थित रहे।