
Jhansi : मऊरानीपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर सुखनई नदी में जा गिरा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में रिक्शा चालक की जान बच गई। हालांकि उसे मामूली चोटें आई हैं और रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना मऊरानीपुर के सुखनई नदी पुल के पास की बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ई-रिक्शा चालक किसी निजी कार्य से नदी किनारे जा रहा था। इसी दौरान अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और रिक्शा पुल से नीचे नदी में जा पलटा। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत नदी में कूदकर चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि स्थानीय लोग समय पर मदद न करते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ई-रिक्शा को नदी से बाहर निकलवाने की कार्रवाई शुरू की और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
चालक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला वाहन के असंतुलन और सड़क की फिसलन के कारण हुआ प्रतीत होता है। मऊरानीपुर में बड़ा हादसा टला: सुखनई नदी में पलटा ई-रिक्शा, चालक की जान बाल-बाल बची
यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार












