झांसी : अमरा गांव में डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल

झांसी। मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरा में बुधवार की रात एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे पीआरबी 5725 के कमांडर ने मोंठ थाने में सूचना दी कि अमरा गांव के बस स्टैंड के पास एक डंपर ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि मृतक की पहचान कल्लू उर्फ संदीप (उम्र लगभग 30 वर्ष), पुत्र राम किशोर दोहरे निवासी ग्राम अमरा के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक का नाम इंदल (उम्र लगभग 35 वर्ष), पुत्र सन्तोष दोहरे निवासी ग्राम अमरा है।

घायल इंदल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ भेजा गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अवनीश तिवारी भी सीएचसी पहुंचे और घायल का हालचाल लिया तथा उसके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।

वहीं, मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु झाँसी भेज दिया है।

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा डंपर चालक की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े : गो बैक इंडिया! आयरलैंड में 6 वर्षीय हिंदुस्तानी बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार, प्राइवेट पार्ट में साइकिल से मारा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें