
Jhansi : जनपद के बंगरा ब्लॉक के ग्राम मगरवारा के खिरक मंजूवारा गांव से मानवता और विकास के बीच की खाई दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक प्रसूता महिला को अस्पताल ले जाने के लिए बैलगाड़ी पर बैठाकर ले जाया जा रहा है, क्योंकि गांव तक जाने के लिए सड़क तक नहीं बनी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवती पत्नी चंद्रभान को सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने जब उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, तो सड़क न होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। मजबूरी में परिजनों ने बैलगाड़ी का सहारा लिया और उसे खेतों व कीचड़ भरे रास्तों से होते हुए लगभग तीन किलोमीटर दूर कटेरा रोड तक पहुंचाया, जहां से आगे वाहन की व्यवस्था की गई।
गांव खिरक मंजूवारा की आबादी लगभग 500 बताई जाती है, जिसमें करीब 60 परिवार निवास करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब बच्चों को स्कूल और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है।
प्रसूता के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के बाद सोमवती को वापस भी उसी बैलगाड़ी से घर लौटना पड़ा। यह दृश्य देखकर गांव के लोग भावुक हो उठे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया, जिस पर लोग प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।










