
Jhansi : जनपद झांसी की ग्राम रक्सा में एक गली ऐसी है जहां लोगों के मकान तो बने हैं और बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन भी मकानों तक दिया गया है, लेकिन वहां आज तक खंभों की व्यवस्था बिजली विभाग नहीं कर पाया। जिसका नतीजा यह है कि जहां-तहां तार नीचे पड़े हैं, घर के दरवाजे के बाहर से तार निकल रहे हैं, जिससे कभी भी कोई भी अनहोनी होने की संभावना है।
जनपद झांसी के सीपरी बाजार से मात्र 8 किलोमीटर दूर रक्सा गांव है, जहां योगी सरकार रक्सा के आस-पास नोएडा जैसी विकसित क्षेत्र बनाने की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। वहीं, रक्सा जैसी घनी आबादी वाले कस्बे में अभी भी एक मोहल्ला ऐसा है, जहां एक निजी स्कूल है, जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं। वहाँ कई मकान बने हैं, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग सभी रहते हैं। वहां बिजली के खंभों की आज तक व्यवस्था नहीं हो पाई है, और अब यह स्थिति उत्पन्न हो गई है कि बिजली के तार जमीन पर पड़े हैं, लोग घर के दरवाजे के बाहर से तार निकल रहे हैं, जिस कारण मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैं और डर का माहौल व्याप्त है।
जमीन पर तार पड़े रहने के कारण किसी इंसान या जानवर की जान कभी भी जा सकती है। इस संबंध में हमारे संवाददाता विवेक गुप्ता द्वारा जब बिजली विभाग के एक उच्च अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि लोग खंभे का पैसे जमा करवा देंगे, तो खंभे भी लग जाएंगे। बिजली विभाग का कनेक्शन देने का सीमित दायरा है, और बिजली वह भाग द्वारा दायरे के बाहर जाकर मोहल्ले के लोगों को कनेक्शन दे दिए गए हैं, लेकिन वहां खंभों की व्यवस्था नहीं की गई है।
सोया हुआ बिजली विभाग शायद किसी की मौत का इंतजार कर रहा है। यदि कोई अनहोनी घटना घटित होती है, तो उसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग के आला अधिकारियों की होगी।
यह भी पढ़े : Kanpur Explosion : कानपुर में अवैध पटाखा भंडारण से स्कूटी ब्लास्ट मामले में पांच दुकानदार हिरासत में