
झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रानीपुर चौकी के मोहल्ला लाडगंज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ नशे की लत में डूबे एक युवक ने अपने ही घर में आग लगाकर घर का कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गया। घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला लाडगंज निवासी मनोज जैन पुत्र बालचंद जैन अपनी पत्नी का इलाज कराने 30 अप्रैल को भोपाल गए हुए थे। घर पर उन्होंने अपने बड़े बेटे हिमांशु को ही छोड़ा था। 5 मई को जब मनोज जैन वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर कमरे में आग लगी हुई है और सारा सामान जलकर राख हो गया है।
घटना की जानकारी मोहल्ले वालों से करने पर मनोज को पता चला कि उनके ही बेटे हिमांशु ने चार-पांच अन्य लड़कों के साथ मिलकर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चुरा ली है और उसके बाद घर में आग लगा दी।

पीड़ित मनोज जैन, उनकी पत्नी और छोटे बेटे ने बताया कि हिमांशु लंबे समय से नशे का आदी है। वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है, लेकिन कभी सुधरने का नाम नहीं लिया। इस बार तो उसने हद पार करते हुए अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया।
इस घटना में घर का काफी सामान जलकर राख हो गया और करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार का कहना है कि नशे की लत इंसान को इस कदर अंधा कर देती है कि वह अपने ही घर और परिवार का दुश्मन बन जाता है।
यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/