
झांसी। गरौठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में लोडिंग आपे विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गरौठा-मऊरानीपुर मार्ग पर उस वक्त हुई, जब राजश्री गुटका लेकर जा रही लोडिंग आपे के चालक को अचानक झपकी आ गई।
जानकारी के अनुसार, लोडिंग आपे मऊरानीपुर से गरौठा की ओर जा रही थी। तभी मोती विद्यालय के पास चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराई। जोरदार टक्कर के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं चालक को मामूली चोटें आईं। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
मौत को बताया साजिश

[ फाइल फोटो ]
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इस घटना को सड़क हादसा मानने से इनकार करते हुए इसे एक सोची-समझी साजिश बताया। परिजनों का कहना है कि मृतक की पहले से किसी से रंजिश चल रही थी और यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या की साजिश है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही गरौठा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों के आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है।
मृतक के परिजन उमेश कुमार बोले- “यह कोई सामान्य हादसा नहीं है। मेरे भाई की पहले से कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी। ये सब प्लान के तहत हुआ है। हम प्रशासन से न्याय की मांग करते हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।”
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर रही है।