Jhansi : डीएम के सख्त निर्देश ‘निर्माण कार्य की क्वालिटी खराब हुई तो होगी कार्रवाई’

  • विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में महिला छात्रावास निर्माण कार्य की कमेटी करेगी जांच,
  • तीन सदस्यीय कमेटी गठित, प्रत्येक फ्लोर की होगी जांच देंगी रिपोर्ट 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए नोडल अधिकारी से ली निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट

Jhansi : जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अनुबंध के अनुसार कार्य पूर्ण होने की तिथी तक कार्य पूर्ण न करने पर समस्त कार्यदायी संस्थाओं को शो-कॉज नोटिस जारी किया।

बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में 200 बेड महिला छात्रावास के निर्माण कार्य की कमेटी गठित कर जांच की आदेश दिए। उक्त कार्य के लिए प्रत्येक फ्लोर की अलग-अलग टीम करेगी जांच। उन्होंने संस्था द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चकारा के पुनर्निर्माण/जीर्णोद्धार के कार्य की भी जाँच के दिए आदेश।
उन्होंने कचीर-मझगवॉ (राठ-गरौठा) के मध्य धासान नदी पर सेतु पहुँच मार्ग की समीक्षा करते हुए तत्काल सेतु निगम को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा टोड़ी फतेहपुर से रजवाहा संपर्क मार्ग की जानकारी ली, झांसी में डिमरौनी अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्या, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डॉ. मयंक सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नीरज गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपांकर चौधरी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा, सहायक अभियंता आईएएस तीर्थराज यादव सहित विद्युत विभाग,पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें