Jhansi : डीएम ने संभाली कमान, नहीं जलेगी पराली खेतों में इस बार

  • सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम के बिना हार्वेस्टर चलाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
  • बिना एसएमएस के चल रहे कंबाइन हार्वेस्टर को सीज़ करने के निर्देश

Jhansi : जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जनपद के समस्त कंबाइन हार्वेस्टर मालिकों एवं एफपीओ के साथ एक बैठक की, और आव्हान किया की अब कंबाइन हार्वेस्टर बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के उपयोग किए बिना नहीं होंगे संचालित। यदि फिर भी संचालित किए जाते हैं तो कंबाइन हार्वेस्टर को किया जाएगा सीज़।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनपद के लगभग 198 कंबाइन हार्वेस्टर मालिक एफपीओ के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने एफपीओ को निर्देश दिए कि फार्म मशीनरी बैंक के कृषी यंत्रों को किसानों को किराए पर देकर पराली प्रबंधन में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में बिना एसएमएस के कंबाइन हार्वेस्टर जनपद में नहीं चलाए जाएंगे और यदि ऐसा किया जाता है तो कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज़ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनपद में विकासखंड मोंठ,चिरगाँव और बड़ागांव में धान के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है की कटाई शुरू होने को है, अब ज़िम्मेदारी अधिक है कि उन्होंने को किसानों को मोटिवेट करें कि खेत में आग लगाने से अथवा कृषि अवशेष को जलाने से जहां एक और वायुमंडल दूषित होता है, वही खेत के मित्र कीट भी मृत होते हैं साथ ही मृदा के पोषक तत्वों की भी क्षति हुई होती है। जिस कारण पैदावार में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुशवाहा, राज कुमार, सहायक अभियंता संजय कुमार, बलवान सिंह ग्राम भोजला, आत्माराम सहित उप कृषि निदेशक , जिला कृषि अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें