झांसी: डीएम ने सुकुवां-ढुकुवां बांध का किया निरीक्षण, नदी किनारे गांवों में अलर्ट जारी

झांसी: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत सुकुवां-ढुकुवां बांध का निरीक्षण किया तथा बढ़ते जल स्तर से उत्पन्न संभावित बाढ़ के मद्देनज़र राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जनपद में लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए सुकुवां-ढुकुवां बांध का निरीक्षण कर जल स्तर की स्थिति का जायजा लिया एवं बांध से छोड़े जा रहे पानी से प्रभावित होने वाले ग्रामों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्तमान में हो रही बारिश के दृष्टिगत आसपास के गांवों पर निगरानी रखी जाए एवं निरंतर स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में बाढ़ अथवा बांधों से वर्षा जल छोड़े जाने के कारण उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी स्थिति के अनुभवों के आधार पर जो गाँव प्रभावित हुए थे, उन गाँवों का संबंधित विभागीय अधिकारी दौरा करें और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्यों की पूरी तैयारी सुनिश्चित करें, ताकि यदि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल राहत पहुंचाकर प्रभावितों को सुरक्षित किया जा सके।

सुकुवां-ढुकुवां बांध के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता बेतवा प्रखंड बृजेश कुमार पोरवाल ने बताया कि बांध में अधिकतम 35 लाख क्यूसेक पानी का चार्ज किया जा चुका है। अभी तक किसी भी गाँव से नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

पारीछा डैम का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों एवं बाढ़ चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़ते जल स्तर पर सतत निगरानी बनाए रखें। इस मौके पर अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार पोरवाल, सहायक अभियंता प्रभात कुमार एवं अवर अभियंता शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें