
Jhansi : जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में 50 लाख रुपये एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा और सत्यापन के दौरान कार्यदायी संस्थाओं को कार्य की धीमी गति पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में टाइप-1, टाइप-2 और टाइप-3 आवासों के जीर्णोद्धार कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सीएमओ/प्राचार्य मेडिकल कॉलेज और कार्यदायी संस्था को शामिल करते हुए एक समन्वय समिति गठित की।
बैठक में 50 लाख रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) और 50 लाख रुपये से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की कार्य प्रगति को असंतोषजनक पाकर नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने 50 लाख रुपये से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग को बीकेडी से ग्वालियर रोड तक की सड़क को शीघ्र सुगम आवागमन के लिए पुनर्स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर क्षेत्र की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने और गड्ढा-मुक्त करने की प्रगति की समीक्षा की ताकि जनता को आवागमन में असुविधा न हो।
बैठक में पारीछा रेलवे स्टेशन से जौरी बुजुर्ग संपर्क मार्ग के पूर्ण होने की जानकारी प्राप्त की गई और जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका लोकार्पण कराने का सुझाव दिया गया। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद झांसी में वीरांगना झलकारीबाई राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के निर्माण कार्य की जानकारी ली। लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के भवन विंग द्वारा किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता दीपांकर चौधरी ने बताया कि लगभग 74 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन धनराशि प्राप्त न होने से कार्य प्रभावित है। धनराशि मिलते ही कार्य में तेजी लाई जाएगी और दिसंबर 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) योगेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, डीआरडीए राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नीरज गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपांकर चौधरी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा सहित विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी












