
झांसी। लहचूरा थाना क्षेत्र के धबाकर गांव में चार पहिया वाहन निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस ने हिंसक रूप ले लिया और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
पीड़ित अरविंद कुमार ने बताया कि घटना शाम के समय की है, जब वह अपने घर के चबूतरे पर बैठा था। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल से टकरा गया। जब वाहन चालक से गाड़ी संभलकर चलाने की बात कही गई, तो कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि वाहन चालक के परिवार के लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए और पीड़ित के परिवार पर हमला कर दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि न केवल उसके और उसके परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।