झांसी : गांव में आम रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप

झांसी । मोंठ तहसील क्षेत्र के भरोसा गांव में शनिवार को आम रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब राजस्व टीम व स्थानीय ग्रामीणों ने तहसीलदार मोंठ के नेतृत्व में गांव का अवरुद्ध किया गया रास्ता खुलवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव भरोसा निवासी नयन वुन्देला पुत्र जयपाल ने थाना मोंठ में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने आम रास्ते पर मिट्टी डालकर मार्ग को बाधित कर दिया था। इस पर शनिवार को तहसीलदार मोंठ की अगुवाई में राजस्व टीम मौके पर पहुंची और रास्ते को साफ कराकर आमजन के लिए पुनः खुलवाया।

आरोप है कि इसी दौरान आरोपी और उसके दो बेटों ने नयन वुन्देला व अन्य ग्रामीणों के साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहा कि रास्ता खुलवाकर अच्छा नहीं किया, इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

प्रार्थी नयन वुन्देला ने थाना मोंठ में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें