झांसी : डीआईजी रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ती चोरी पर जताई कड़ी नाराजगी, एसी-स्लीपर कोचों में संदिग्धों पर नजर रखने के दिए निर्देश

झांसी : पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे सुधा सिंह ने ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्रेनों में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और एसी व स्लीपर कोचों में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। यह बात उन्होंने समीक्षा बैठक में कही।

डीआईजी रेलवे सुधा सिंह ने कहा कि रेलयात्रियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जहरखुरान गिरोह पर शिकंजा कसने, सिटीजन आई व्हाट्सएप ग्रुप को सक्रिय करने और शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए।

डीआईजी ने रेल अधिकारियों और रेल सुरक्षा बल के साथ बैठक कर विभागीय समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जीआरपी इस तरह की कार्यप्रणाली विकसित करे कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित समाधान हो।

इसके पहले उन्होंने जीआरपी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरक, भोजनालय, उपनिरीक्षक क्लब, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क और कार्यालय में कार्यलेख, अभिलेख, मालखाना,शास्त्रागार आदि की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने जीआरपी लाइन का भ्रमण किया।

डीआईजी ने जीआरपी पुलिस लाइन में नवनिर्मित फैब्रिकेटेड आरक्षी बैरक, सभागार कक्ष और मनोरंजन कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव, जीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए

झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें