झांसी : अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, दबंगों ने घर में घुसकर की बेरहमी से मारपीट

झांसी : नवाबाद थाना अंतर्गत करगुआं जी मेडिकल कॉलेज निवासी अधिवक्ता अंकित यादव के साथ मोहल्ले के दबंग बाप-बेटों ने जान से मारने की नीयत से मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक अधिवक्ता को दबंग घसीट रहे हैं और उसके कपड़े उतारकर मारपीट कर रहे हैं।

अंकित यादव एडवोकेट ने थाना नवाबाद में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि दिनांक 31/07/2025 को सुबह करीब 10:15 बजे वह अपने घर के गेट पर खड़े होकर ब्रश कर रहे थे, तभी मोहल्ले के कुलदीप यादव, संदीप यादव, भज्जू यादव, भज्जू यादव की पत्नी संजू यादव एवं एक अज्ञात व्यक्ति एक राय होकर आए और मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए पूर्व में न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे को वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे।

जब अंकित यादव ने राजीनामा करने से मना कर दिया और घर के अंदर चले गए तो उक्त दबंग लोग उनके घर में घुस आए और उन्हें गालियां देते हुए बोले कि “पहले तू बच गया था लेकिन आज तुझे जान से मार देंगे।” इसके बाद वे अंकित को घर के अंदर से घसीटते हुए अपने घर की तरफ ले गए और वहां लाठी-डंडों, लात-घूंसों से मारने लगे। संदीप यादव ने जान से मारने की नीयत से उनके अंडकोष पर जोरदार लात मारी।

अंकित यादव ने बताया कि उक्त लोग दबंग हैं, जिस कारण मोहल्ले के लोग बस देखते रहे, कोई भी बचाने नहीं आया। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। बाद में उक्त सभी लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

अंकित यादव ने बताया कि उन्हें कई जगह चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल पुलिस द्वारा कराया जाना है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त लोग पूर्व में भी उनके साथ ऐसी घटना कर चुके हैं, लेकिन तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। न्यायालय द्वारा उस मामले को परिवाद के रूप में दर्ज कर लिया गया था, और उसी मुकदमे की वापसी का दबाव ये लोग लंबे समय से बना रहे थे।

योगी शासन में एक अधिवक्ता के साथ इस तरह की मारपीट यह दिखाती है कि दबंगों को शासन-प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। वे खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन इस घटना को लेकर उक्त दबंगों के विरुद्ध कितनी कठोर कार्रवाई करता है।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें