
झांसी: शुक्रवार सुबह मोंठ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। स्टेशन अधीक्षक मोंठ ने प्रातः 08:43 बजे मोंठ कोतवाल अखिलेश द्वेदी को सूचना दी कि किलोमीटर संख्या 1184/10 से 1184/12 के बीच रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक को मालगाड़ी के पायलट ने दी थी।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां रेलवे ट्रैक के बीच एक अज्ञात युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया। आसपास खोजबीन की गई तो ट्रैक पर पड़े सामान से मृतक की पहचान हो सकी। मौके से मिले आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान अरविन्द पुत्र राधेश्याम, जाति कोरी, निवासी ग्राम सेना के रूप में हुई।
पुलिस ने तत्काल ग्राम सेना में मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अरविन्द पिछले काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और इसी कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था।
घटना की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मौके पर पंचनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।