झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला शव, मृतक के हाथ में गुदा नाम

झांसी। झांसी रेलवे ट्रैक पर थाना मोठ क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। घटना की सूचना सुबह 8:00 बजे स्टेशन अधीक्षक ने थाना मोंठ पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

कोतवाल अखिलेश द्विवेदी के अनुसार, शव रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच किलोमीटर संख्या 1178/12 के पास क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। उसकी उम्र करीब 50 बर्ष के आसपास आंकी जा रही है। पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के दाहिने हाथ पर ‘ॐ’ का चिन्ह और ‘दिलीप सिंह’ गुदा हुआ है, जो उसकी पहचान में सहायक हो सकता है।

मौके पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह हादसा है या कोई अन्य कारण।

अगर कोई इस व्यक्ति के बारे में जानकारी रखता है, तो वह तुरंत थाना मोंठ पुलिस से संपर्क कर सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु