झांसी : बारात में डांस के दौरान दबंग ने लहराया तमंचा, वीडियो वायरल

झांसी। इन दिनों दबंगई और दहशत फैलाने की होड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है, इसके बावजूद कुछ लोग अपने रसूख और दबदबे का प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रहे।

ताजा मामला झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक शादी समारोह में बरात के दौरान एक युवक हाथ में तमंचा लेकर डांस करता नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक नाचते-गाते हुए अपने हाथ में तमंचा लहराता है और दहशत का माहौल बना रहा है। शादी समारोह में मौजूद लोग भी दहशत में आ गए, हालांकि कुछ लोग इस करतूत का आनंद भी लेते दिखाई दिए।

सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो लहचूरा थाना क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है। अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे दबंगई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे।

गौरतलब है कि यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन बार-बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में हथियारों के प्रदर्शन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते आए हैं। बावजूद इसके कुछ लोग कानून को ताक पर रखकर खुलेआम अवैध हथियार लहराते हुए अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रहे।

देखना होगा कि वायरल वीडियो पर पुलिस प्रशासन कब तक संज्ञान लेकर कार्रवाई करता है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: सांबा में बड़ी सफलता: 7 आतंकियों का सफाया, सेना ने फिर दिखाया दम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें