Jhansi : मगरमच्छ का सड़क पर कब्जा रुकी बोलेरो, 15 मिनट तक ट्रैफिक ठप

Jhansi : जनपद के बबीना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला, जब सड़क पर अचानक एक विशाल मगरमच्छ आ धमका। करीब 10 फीट लंबे इस मगरमच्छ के बीच सड़क पर लेट जाने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। बोलेरो सवार युवक जहाँ अपनी जगह थम गए, वहीं राहगीरों में दहशत फैल गई। करीब 15 मिनट तक मगरमच्छ सड़क पर डटा रहा, जिसके बाद हॉर्न और शोर मचाने पर वह धीरे-धीरे रेंगता हुआ बेतवा नदी की ओर लौट गया।

घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। कंधारी कला गाँव निवासी जगदीश सिंह लोधी अपने मित्र और चाचा को इलाज के लिए बोलेरो से बबीना जा रहे थे। जब वे बेतवा नदी के पास पहुँचे, तभी अचानक सड़क पर एक विशाल मगरमच्छ को देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोक दी और दूर से स्थिति का जायज़ा लेने लगे।

करीब 15 मिनट तक मगरमच्छ सड़क पर ही पड़ा रहा। बोलेरो चालक और अन्य वाहन चालक सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े रहे। जब कुछ लोगों ने हॉर्न बजाना शुरू किया और शोर मचाया, तब मगरमच्छ ने धीरे-धीरे करवट बदली और रेंगता हुआ नदी की दिशा में लौट गया।

मगरमच्छ के हटते ही लोगों ने राहत की साँस ली और ट्रैफिक फिर से सुचारु हो गया। वहीं, बोलेरो सवार युवकों ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, बेतवा नदी के आसपास मगरमच्छों की संख्या पहले से अधिक हो गई है। मानसून के मौसम में जलस्तर बढ़ने के कारण वे अक्सर किनारों और सड़कों तक आ जाते हैं।

यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें