
Jhansi : जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े तीन अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार से 20 हजार रुपये छीन लिये। घटना मोंठ नगर के व्यस्ततम सावित्री चौराहे की है, जहां बदमाशों ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
थाना शाहजहांपुर के ग्राम खड़उआ निवासी नाथूराम दिवोलिया पुत्र महावीर शरण की गांव में परचून की दुकान हैं। शनिवार दोपहर वे ई-रिक्शा से मोंठ बाजार में अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने आए थे। लगभग शाम 5:30 बजे जब वे एक दुकान से सामान लेकर दूसरी दुकान की ओर जा रहे थे, तभी सावित्री चौराहे के पास बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों में से दो ने उन्हें घेर लिया। इससे पहले कि नाथूराम कुछ समझ पाते, एक बदमाश ने उनके पेट की जेब में हाथ डालकर करीब 20 हजार रुपये निकाल लिए और तीनों बदमाश बाइक से भाग निकले।
घटना के बाद घबराए पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जानकारी डायल 112 और मोंठ पुलिस को दी, जिसके बाद अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।