झांसी : घर के बाहर से बोलेरो लेकर फरार हुए बदमाश, CCTV में कैद हुई वारदात

झांसी। शहर के रक्सा थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। बदमाशों ने कारोबारी के घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी को चोरी कर लिया। वारदात 6 मई की रात को हुई, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से कोटखेरा गांव निवासी राजेश राय पुत्र आशाराम राय इस समय रक्सा में रहकर किराना की दुकान चलाते हैं। राजेश राय ने बताया कि 5 मई की शाम को वह अपनी बोलेरो गाड़ी से दोस्त की शादी में डोमागोर गांव गए थे। रात करीब 11:50 बजे वह घर लौटे और गाड़ी को घर के बाहर चबूतरे पर खड़ा कर अंदर जाकर सो गए।

सुबह करीब 5 बजे कारोबारी की नींद मोबाइल पर आए टोल कटने के मैसेज से खुली। मैसेज में पता चला कि बोलेरो गाड़ी मध्य प्रदेश के दतिया जिले के डगरई टोल प्लाजा से गुजरी है। यह देख कारोबारी दंग रह गए और तुरंत बाहर दौड़ पड़े। बाहर देखा तो बोलेरो गाड़ी गायब थी।

इसके बाद जब घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो दो बदमाश घर के आसपास घूमते हुए दिखे। रात करीब 12:10 बजे दोनों चोर बोलेरो को लेकर फरार हो गए। करीब 30 मिनट बाद गाड़ी डगरई टोल प्लाजा पर पहुंची, जहां से टोल कटने का मैसेज आया।

घटना की सूचना पाकर पीड़ित परिवार रक्सा थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट

https://shorturl.at/pysEX

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन