
- दमकल टीम ने बचाई सैकड़ो की जान
झांसी। जनपद के कस्बा मोंठ में रविवार शाम करीब 5:00 बजे एक सनकी बेटे ने अपने ही मकान में रखे सिलेंडर में आग लगा दी, जिससे पूरा घर जल गया। वह मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था, मना करने पर आग बबूला होकर आपा खो बैठा। मकान के अंदर दो एलपीजी सिलेंडर रखे थे, जिन में आग लगने से मोहल्ले में चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने सूझबूझ से आग बुझाई और सैकड़ो मोहल्ला वासियों की जान बचा ली।
मोहल्ला मदारगंज निवासिनी रज़िया ने बताया कि वह अपने घर में थी। बगल के मकान में उसकी सास और जेठ चन्दा रहते हैं। उसका जेठ शराब का आदी है। वह अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। मां ने मना किया तो वह आग बबूला हो गया। उसने मां और परिवार के अन्य लोगों से झगड़ा शुरू कर दिया, इसके बावजूद जब उसे पैसे नहीं मिले तो गुस्से में वह अपना आपा खो बैठा।
रजिया बताती है कि उसके जेठ ने मकान के भीतर रखे एलपीजी सिलेंडर के ऊपर सूती बोरा लपेटकर उसमें आग लगा दी। आग लगते ही गैस रिसने लगी और देखते ही देखते मकान में भयंकर आग लग गई। यह देखते ही उसका जेठ रफूचक्कर हो गए।
मकान में आग लगती देख मोहल्ला वासियों के होश उड़ गए। जैसे ही उन्हें पता चला कि एलपीजी सिलेंडर में आग लगी है उनमें हड़कंप मच गई। मोहल्ला वासियों ने इसकी सूचना मोंठ थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी और दमकल प्रभारी अनिल कुमार को सूचना दी। तत्काल पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला। घटनास्थल से लोगों को दूर किया और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग बुझाने की जद्दोजहद शुरू कर दी। करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आज पर काबू पाया, तब जाकर मोहल्ला वासियों ने सुकून की सांस ली।
मोहल्लावासी बताते हैं कि चंदा नामक युवक शराब की लत से ग्रसित है। उसके इस कदम से मोहल्ला वासियों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी। उन्होंने दमकल विभाग की टीम का शुक्रिया अदा किया।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट