Jhansi : कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Jhansi : रक्सा थाने में किसी दूसरे व्यक्ति की जमीन को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करने के मामले में एक दंपत्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक, 26 मार्च को श्रीमती शिमला पत्नी रमेश पाल ने रक्सा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी जमीन मौजा रक्सा में स्थित है। इसी जमीन को उनके नाम की महिला, श्रीमती शिमला लोधी और उसके पति रमेश लोधी ने, शिमला पाल पत्नी रमेश पाल बनकर, फर्जी दस्तावेज तैयार कर दतिया गेट बाहर निवासी अनिल चौधरी के साथ मिलकर जिला शिवपुरी (मध्यप्रदेश) निवासी कुलजीत अरोड़ा को बेच दिया।

पुलिस द्वारा जब प्रार्थना पत्र की जांच और विवेचना की गई तो शिमला पाल द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। इसके बाद रक्सा थाना पुलिस ने उक्त दंपत्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। यह दंपत्ति ग्राम पिपरा का निवासी बताया गया है।

अभी कुछ दिनों पूर्व रक्सा निवासी एक अन्य दंपत्ति के खिलाफ भी रक्सा थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपनी भूमि से अधिक भूमि बेचने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया था। यह हाल ही में दर्ज हुआ दूसरा मामला है, जो एक हफ्ते के भीतर सामने आया है।

चूंकि रक्सा के आसपास बीड़ा जैसा बड़ा प्रोजेक्ट आने के बाद यहां की जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं भूमाफिया भी सक्रिय हो गए हैं। ये लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामे कर रहे हैं और लोगों को धमकाकर उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें