
- एसएसई, टेक्नीशियनों ने वर्कशॉप में फैला रखा है जाल
Jhansi : एशिया के सबसे बड़े रेल कारखाना का रेलवे अफसर पेटी कॉन्ट्रेक्टर बन गए हैं। यह लोग बड़ी कंपनियों का काम दूसरे के नाम से संभाल रहे हैं। इनमें कई एसएसई, टेक्नीशियन आदि लोग शामिल हैं। आरोप है कि श्रमिकों से जबरन काम करवाते हैं। काम न करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकियां देते हैं। इस मामले में कुछ लोगों ने मुख्य कारखाना प्रबंधक आदि से शिकायत करते हुए जांच किए जाने की मांग की है।
दतिया, झांसी आदि क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने मुख्य कारखाना प्रबंधक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अग्रवाल इंजीनियरिंग वर्क्स हैदराबाद कंपनी के अधीन वैगन में रेलवे में पुताई का कार्य करते हैं। जिन्हें जानबूझकर एसएसई व टेक्नीशियन किसी के नाम से वर्क पेटी कॉन्ट्रेक्टर पर ले लेते है और श्रमिक से जबरन कार्य करवाते है। जब श्रमिक से अधिक कार्य करवाते है तो श्रमिक परेशान हो जाती है और कार्य करने में असमर्थ जताती है। यह दोनों लोग श्रमिक के साथ अभद्रता करते है व उनकी मारपीट करते हैं। यह तक की धमकी देते हैं कि यदि उनके अनुरुप कार्य नहीं किया तो निकाल देंगे, जबकि कानूनन यह लोग अग्रवाल इंजीनियरिंग वर्कशॉप हैदराबाद के अधीन कार्य करते है।
शिकायती पत्र में कहा है कि आरोप है कि दोनों अफसर श्रमिकों को परेशान करते हैं। आए दिन यह लोग मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते हैं। शिकायती पत्र में कहा कि 8,14 व 18 अगस्त को इन लोगों ने मारपीट की है। जबरन कार्य कराया गया है। इसके पूर्व में भी यह लोग कई श्रमिकों के साथ मारपीट कर चुके है क्योंकि यह लोग व्यक्तिगत वर्क पेटी कॉन्ट्रेक्टर किसी के नाम से लेते है सिर्फ कानून से बचने के लिए दूसरे के नाम कॉन्ट्रेक्टर वर्क लेते है और स्वयं श्रमिक से दबाव बनाकर प्रताड़ित कर उनसे कार्य करवाया जाता है जिससे अधिक से अधिक मुनाफा हो सके।
शिकायती पत्र में कहा है कि हैदराबाद की कंपनी वैगन में पेटिंग का कार्य करवाती है, उसी में कई श्रमिक कार्य करते हैं। पूर्व में कई श्रमिकों ने एेसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की मगर कोई न्याय नहीं मिली है। श्रमिकों का कहना है कि वह वर्कशाप में तैनात तथाकथित अफसरों से परेशान है क्योंकि श्रमिक इसलिए विवश होकर कार्य करता है कि उसे अपने परिवार का जीविकोपार्जन करना है। श्रमिकों के साथ कई बार मारपीट हो चुकी है। अभद्रता से पेश होना , मां बहन की गालियां देना इनकी आम बात है। श्रमिकों का कहना है कि यदि एसएसई व टेक्नीशियन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गी तो निश्चित ही श्रमिकों के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। यहां तक की कई श्रमिक इनकी प्रताड़ना आत्महत्या करने को विवेश हो जाते हैं। श्रमिकों को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हैं। शिकायती पत्र के माध्यम से एेसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में रेलवे वर्कशॉप के अफसरों से संपर्क करने का प्रयास किया मगर संपर्क नहीं हो सका है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, एसएसई निलंबित
वैगन मरम्मत कारखाना झांसी के यार्ड इंचार्ज ( एसएसई) है जो अपने कर्मचारी से सबसे पहले अभद्र तरीके से बात किए और उसके बाद गाली गलौज दी। साथ ही कर्मचारी को गेट से बाहर निकलने पर मारने की धमकी दी। कर्मचारी की गलती बस इतनी थी कि अपनी म्यूचुअल ट्रांसफर की बात किसी ओर अधिकारी से की जिसके बाद यार्ड इंचार्ज ने कर्मचारी से अभद्र तरीके से बात की और साथ ही गाली दी और मारने की धमकी देने लगे । किसी का भी म्यूचुअल रिक्वेस्ट को बहुत दिन तक पेंडिंग रखते है और किसी और के द्वारा पैसों की डिमांड करते हैं। पैसों का लेनदेन जो टेक्नीशियन -3 है और व यार्ड शॉप में कार्यरत है और एसएसई का खास भी है और अपना डिमांड टेक्नीशियन के द्वारा करवाता है, यदि कर्मचारी डिमांड पूरा नहीं करता है तो उसका म्यूचुअल ट्रांसफर बिना ठोस कारण बताए कैंसिल कर कर्मचारी को परेशान करते रहते है ।
कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार अमान्य है। बीते रोज सोशल मीडिया पर उक्त एसएसई का वीडियो वायरल हो गया। इस मामले को मुख्य कारखाना प्रबंधक ने गंभीरता से लिया है। मुख्य कारखाना प्रबंधक ने तत्काल प्रभाव से एसएसई आफाक अहमद को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई से रेलवे कारखाना में हड़कंप मचा हुआ है।