Jhansi : नुक्कड़ सभा के माध्यम से दी कोचिंग के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की सीख

Jhansi : यातायात माह नवंबर 2025 के 24वें दिवस पर विभिन्न स्थानों पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति और अधिक जागरूक बनाना है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में आज सीपरी बाज़ार, झांसी स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के सहयोग से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में टीआई उमाकांत ओझा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कोचिंग संचालक डॉ. प्रभजोत सिंह खेड़ा अध्यक्षता कर रहे थे। यातायात माह की कोऑर्डिनेटर एवं ट्रैफिक चीफ वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा कार्यक्रम की संयोजक रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरदार सतप्रीत सिंह भी मौजूद रहे।

नुक्कड़ सभा के दौरान मुख्य अतिथि उमाकांत ओझा ने कोचिंग के छात्र-छात्राओं को यातायात संकेतों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी अपील की कि छात्र कोचिंग केंद्र के बाहर अपने वाहनों को अव्यवस्थित तरीके से न खड़ा करें, बल्कि पार्किंग में सुव्यवस्थित तरीके से पार्क करें। उन्होंने कहा कि “स्वयं भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।”

कार्यक्रम में छात्र सिद्धार्थ गुप्ता को उत्कृष्ट भाषण के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक सुश्री प्रगति शर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार स्मृति चिह्न भेंट कर व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा ने किया। इस अवसर पर होमगार्ड मुकेश, चालक अजय पांडे, तथा कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें