Jhansi : CM योगी का दौरा, प्रशासन अलर्ट मोड पर, समीक्षा की तैयारियों में जुटे अफसर

Jhansi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित झाँसी दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री का यह दौरा कल, 9 अक्टूबर (गुरुवार) को निर्धारित है। उनके आगमन से पहले तैयारियों को लेकर प्रशासनिक हलकों में गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति ने बुधवार को स्वयं मौके पर पहुंचकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झाँसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही कई योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे। दौरे के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियाँ की हैं।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले डीएम और एसएसपी ने उस कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, जहाँ सीएम योगी का मुख्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। अधिकारियों ने वहां की मंच व्यवस्था, आमजन की बैठने की सुविधा, वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा घेराबंदी सहित हर बिंदु का बारीकी से जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ट्रैफिक और सुरक्षा प्लान पर विशेष फोकस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। पुलिस बल को सेक्टर और जोनवार तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि “सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है ताकि आम जनता को अनावश्यक जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े।”

एसएसपी ने यह भी कहा कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में एंटी-सबोटाज चेकिंग, बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से सुरक्षा जांच की जाएगी। पुलिसकर्मियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे ड्यूटी को पूरी मुस्तैदी के साथ निभाएँ।

डीएम मृदुल चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। हमारा प्रयास है कि मुख्यमंत्री के झाँसी दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हों।

एसएसपी मूर्ति ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ जी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। जिले में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती होगी। ट्रैफिक रूट डायवर्जन की जानकारी जनता को पहले ही उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

अधिकारी चौकन्ने, जनता में उत्सुकता

मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर झाँसी में लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस दौरान बुंदेलखंड में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और कुछ नई घोषणाएँ भी कर सकते हैं।

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें और अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएँ।

यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें