
- विकास और कानून-व्यवस्था की समीक्षा
Jhansi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज झाँसी दौरा बेहद व्यस्त और महत्वपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री ने यहाँ एक ओर जहाँ शिक्षा और खेल के क्षेत्र में प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान कर उनके उत्साह को बढ़ाया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने झाँसी को एक और नई सौगात दी — 20 करोड़ की लागत से निर्मित आधुनिक कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी की।
खेलकूद समारोह में बच्चों ने दिखाया दमखम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह लगभग 11 बजे हेलीकॉप्टर से झाँसी पहुँचे। आगमन के बाद उन्होंने सबसे पहले भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 36वें वार्षिक खेलकूद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत बुंदेलखंड की प्रसिद्ध ‘राई नृत्य’ से हुई, जिसने वहां मौजूद सभी अतिथियों का दिल जीत लिया। पारंपरिक परिधानों में छात्राओं ने बुंदेलखंड की लोक संस्कृति और गौरव गाथा को मंच पर जीवंत कर दिया।
मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और खिलाड़ियों को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को खेल और शिक्षा दोनों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
सीएम योगी ने दिया प्रेरक संदेश

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा — “विद्या भारती ने पूरे देश में शिक्षा की अलख जगाई है। राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा और संस्कार दोनों आवश्यक हैं, और इस दिशा में विद्या भारती का योगदान अनुकरणीय है।”
उन्होंने आगे कहा — “यह वही झाँसी की धरती है, जहाँ की रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य को दुनिया सलाम करती है। यही भूमि मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ी को जन्म देने वाली है। ऐसे वीरों और खिलाड़ियों की धरती से हमेशा प्रेरणा मिलती है।”
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में खेल, शिक्षा और युवाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेल मैदानों, स्टेडियमों और मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है, ताकि ग्रामीण और शहरी स्तर पर प्रतिभाएँ आगे आ सकें।
20 करोड़ की लागत से बना कन्वेंशन सेंटर — झाँसी को नई सौगात
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झाँसी के कन्वेंशन सेंटर पहुँचे, जहाँ उन्होंने 20 करोड़ रुपये की लागत से बने इस आधुनिक भवन का लोकार्पण किया।
कन्वेंशन सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है — यहाँ बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक, सरकारी और व्यावसायिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। इस सेंटर के बन जाने से झाँसी को बुंदेलखंड क्षेत्र में एक नया पहचान मिल सकेगी।
विकास और कानून-व्यवस्था पर समीक्षा बैठक
लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने झाँसी के अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं और अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि झाँसी सहित पूरे बुंदेलखंड में विकास कार्यों की रफ्तार को और तेज किया जाए। साथ ही उन्होंने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा– “उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य ‘अपराध-मुक्त और विकास-युक्त प्रदेश’ बनाना है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून का राज स्थापित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
मंच से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की दूरी बनी चर्चा का विषय
कार्यक्रम के दौरान एक बात ने सभी का ध्यान खींचा— बताया गया कि समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को मंच पर स्थान नहीं दिया गया।
इस बात को लेकर स्थानीय स्तर पर कुछ नाराज़गी भी देखी गई। कई जनप्रतिनिधियों ने इसे प्रोटोकॉल के विरुद्ध बताते हुए असंतोष जताया।
मुख्यमंत्री का झाँसी के प्रति विशेष लगाव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि झाँसी सिर्फ इतिहास की धरती नहीं, बल्कि आज भी विकास, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में झाँसी और पूरा बुंदेलखंड प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।