
Jhansi : 56 यूपी बी.एन. एनसीसी बटालियन, झाँसी के तत्वावधान में महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात मेजर प्रो. सुनील कुमार कविया एवं हेमन्त चंद्रा के मार्गदर्शन में कैडेट्स ने विश्वविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने सफाई अभियान से जुड़े नारे लगाते हुए स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।
रैली का संचालन एवं मार्गदर्शन अंजुल सिंह यादव ने किया एनसीसी कैडेट्स ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर प्रो. सुनील कुमार कविया ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली है। हमें इसे व्यक्तिगत आदत बनाकर समाज में जागरूकता फैलानी होगी। गांधी जी का सपना तभी पूरा होगा जब हर नागरिक स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझे। एनसीसी से हेमन्त चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि “एनसीसी कैडेट्स समाज के लिए अनुशासन और सेवा की मिसाल हैं।
स्वच्छता अभियान में उनकी सक्रिय भागीदारी से निश्चित ही जागरूकता बढ़ेगी और युवा पीढ़ी स्वच्छ भारत मिशन को गति प्रदान करेगी।”इस अवसर पर प्रो.विनीत कुमार,डॉ सुनील कुमार त्रिवेदी ,डॉ धीरेंद्र सिंह यादव ,एडवोकेट राहुल कुशवाहा,एडवोकेट अंजुल यादव ,हवलदार प्रदीप ,अंडर ऑफिसर जतिन सिंह ,कैडेट दिशांत, कैडेट दिव्यांशु, कैडेट लोकेश, कैडेट आदित्य आदि मौजूदा रहे।










