झांसी: यूनिवर्सिटी कैंपस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

झांसी। शुक्रवार को नवाबाद थाना क्षेत्र के झांसी यूनिवर्सिटी कैंपस में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

शराब के नशे में देता था आत्महत्या की धमकी

मृतक कर्मचारी आए दिन शराब के नशे में धुत होकर आत्महत्या करने की धमकी देता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती रात भी उसने शराब के नशे में खुदकुशी करने की बात कही थी, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह सच में ऐसा कदम उठा लेगा।

सुबह मिली शव की सूचना

सुरक्षा कर्मी के मुताबिक, सुबह जब अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कर्मचारी को फांसी के फंदे पर झूलता देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। परिजनों और साथियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके। मामले की गहराई से जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई