
Jhansi : महिला सशक्तिकरण एवं बेटियों को प्रोत्साहन देने के लिए जनपद झांसी के थाना रक्सा में कक्षा 8 की छात्रा ने एक दिन का थानाध्यक्ष का कार्यभार संभाला। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत छात्रा को 1 दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। ग्राम रक्सा के विलेज कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा हर्षित राजपूत ने कार्यभार संभालते ही थाने पर बैठकर जनसुनवाई की। इस दौरान थाने में आए फरियादियों की फरियाद सुनी और उनकी समस्याओं का समाधान किया। हर्षिता राजपूत द्वारा बताया गया कि भविष्य में वह आईपीएस अधिकारी बनना चाहती है एवं समाज में भयमुक्त वातावरण बनाना चाहती है।
थानाध्यक्ष बनते ही छात्रा ने थाने का कार्य करने का तरीका जाना एवं महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया। छात्रा ने बताया कि वह आईपीएस अधिकारी बन गांव परिवार के साथ देश का नाम रोशन करना चाहती है। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष राहुल राठौर के साथ रक्सा थाने का समस्त स्टाफ, थाने में आए फरियादी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।











